Weather Update: पूर्वी उत्तर प्रदेश में चक्रवाती सिस्टम का असर जारी है, जिसके चलते पिछले 30 घंटे से लगातार हो रही बारिश (Rain ) से शहर में एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं... इस दौरान 200 से ज्यादा मोहल्ले जलमग्न हो गए। शनिवार को हुई बारिश ने 95 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 153 मिमी की रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है
#upweatherupdate #monsoon #mpweatherupdate #weather #weatherupdate #delhiweatherupdate