Swachh Bharat Campaign के तहत ‘कायाकल्प’ की मिसाल बना Kalaburgi का स्वास्थ्य केंद्र

IANS INDIA 2024-09-29

Views 35

कलबुर्गी: कर्नाटक के कलबुर्गी में शिवाजी नगर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सर्वश्रेष्ठ कायाकल्प पुरस्कार के लिए चुना गया है। स्वच्छ भारत योजना के तहत 2017-18 और 2022-23 में सर्वश्रेष्ठ शहरी स्वास्थ्य केंद्र के रूप में स्वास्थ्य केंद्र का चयन हुआ था। कलबुर्गी शिवाजी नगर शहरी प्राथमिक हेला केंद्र कर्नाटक इस श्रेणी में चुना गया कर्नाटक का एकमात्र केंद्र है। अस्पताल की सफाई, स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण को बढ़ावा देने में उच्च गुणवत्ता वाली सेवा के लिए केंद्र को कायाकल्प पुरस्कार के लिए चुना गया है। कल्याण कर्नाटक का पहला शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है, जिसने दो बार कॉम्प्लिमेंट्री और तीन बार उत्कृष्टता पुरस्कार जीता है। कर्मचारियों को इस बार भी श्रेष्ठ कायाकल्प पुरस्कार मिलने का पूरा भरोसा है।

#swachhbharatabhiyan #swachhbharatmission #kalaburgi #karnataka #primaryurbanhealthcentre #kayakalpaward

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS