Israel Hezbollah War: इजरायल के हमलों में जबसे हिजबुल्ला चीफ नसरल्लाह (Hasan Nasrallah) मारा गया है तबसे बवाल मचा हुआ है। एक तरफ हिजबुल्लाह ने नया चीफ चुन लिया है तो वहीं दूसरी ओर हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद कई देशों में मामत मनाया जा रहा है। इसका (Pakistan protest) असर पाकिस्तान में भी देखा गया। जहां सड़कों पर हजारों लोगों ने जमकर बवाल किया। पाकिस्तान के (violence in pakistan) दक्षिणी शहर कराची में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह (Pakistan protest) की जान जाने के विरोध में ये विशाल विरोध प्रदर्शन हुआ. लेकिन देखते ही देखते ये प्रदर्शन काफी उग्र हो गया (Pakistan US Embassy) और भीड़ पथराव करने लगी. इसके बाद प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई।
#IsraelHezbollahwar #PakistanProtest #HasanNasrallah #PakistanUSEmbassy #pakistanProtestRally
~PR.85~ED.105~HT.336~GR.122~