दिल्ली: जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान और अमित शाह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का वक्तव्य विवादास्पद और घृणा से भरा हुआ है और उत्तेजनात्मक है। इतने बड़े पद पर रहते हुए उन्हें प्रधानमंत्री के लिए इस तरह की भाषा इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए। प्रधानमंत्री, उनकी पार्टी और उनकी नीतियों का विरोध करने का उनको अधिकार है लेकिन ऐसे वक्तव्य से उनकी छवि खराब हुई है। इसके अलावा संगीत सोम के बयान पर केसी त्यागी ने कहा कि इस तरह के जातिवादी और भड़काऊ वक्तव्य किसी भी पार्टी के किसी भी नेता को नहीं देने चाहिए इससे समाज में घृणा और नफरत फैलती है। इसके अलावा आतिशी के दिल्ली की सड़कों पर गड्ढों को लेकर दिए बयान और सपा सांसद अफजाल अंसारी के कुंभ में गांजे वाले बयान पर भी केसी त्यागी ने प्रतिक्रिया दी।
#kctyagi #jdu #mallikarjunkharge #congress #pmmodi #sangeetsom #atishi #afzalansari