करनाल, हरियाणा: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, रात का समय है, लोगों को देखिए, कुर्सियां कम पड़ रही हैं, जगह छोटी पड़ रही है, लोगों में जो उत्साह है, उससे पता चलता है कि बीजेपी तीसरी बार सरकार बना रही है, जिसकी देश में सरकार है, हरियाणा में भी उसकी सरकार है, देश में बीजेपी की सरकार है, हरियाणा में भी बीजेपी की सरकार बनेगी।
#AnuragThakur #BJPHaryana #HarHaryanaBJP #BJPGovernment #HaryanaElections2024