गाय का गोश्त के विवाद के लेकर मौलाना तौकीर रज़ा ने कहा कि मुसलमान गाय का गोश्त नहीं खाते। हदीस शरीफ में कहा गया है कि गाय के गोश्त में बीमारी है और दूध में शिफ़ा। यह आरोप, कि मुसलमान गाय का मांस खाते हैं, पूरी तरह से झूठा है। हकीकत में, गाय के मांस के कारोबार में ज़्यादातर गैर-मुस्लिम शामिल हैं। मुसलमान इस कारोबार से दूर रहते हैं। इतिहास में भी, हज़रत फ़ज़ले हक़ खैराबादी ने गाय काटने वालों के खिलाफ सख्त सजा का मशवरा दिया था। आज कुछ लोग झूठे इल्ज़ाम लगाकर देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हमें इन बातों की सही वजाहत करनी चाहिए।
#MuslimUnity #RespectForCows #FalseAccusations #PeaceAndHarmony #HistoricalFacts