Congress ने एक परिवार को पहचान दिलाने के लिए Tribal परिवारों की पहचान मिटा दी : PM Modi

IANS INDIA 2024-10-02

Views 12

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर हैं। पीएम मोदी हजारीबाग में आयोजित बीजेपी की परिवर्तन सभा में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस पर बरसे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ''आदिवासी जननायकों के साथ अन्याय किया गया। कांग्रेस ने अपने परिवार को पहचान दिलाने के लिए देश के कोने-कोने में बसे आदिवासी परिवारों की पहचान मिटा दी। आजादी की लड़ाई में इतना बड़ा योगदान देने वाले आदिवासी समाज को कांग्रेस ने कभी महत्व नहीं दिया। सारी योजनाएं, सारी सड़कें, सारी इमारतें एक ही परिवार के बेटे-बेटी के नाम पर...। ऐसी परिवारवादी सोच ने देश का बहुत नुकसान किया। हमारी सरकार आदिवासी नायकों को पूरा सम्मान दिला रही है।"

#Jharkhand #PMModi #Hazaribagh #PMModiHazaribaghVisit #GandhiJayanti #ParivartanSabha

Share This Video


Download

  
Report form