झारखंड के हजारीबाग में बीजेपी की परिवर्तन सभा में पीएम मोदी ने कहा, ''परिवर्तन यात्रा में हर परिवार ने एक नारा दिया है। झारखंड के नागरिकों ने एक संकल्प सुनाया। झारखंड के हर गांव से एक दर्द दिखता था, एक आह सुनाई देती थी, एक पीड़ा नजर आती थी। परिवर्तन यात्रा में एक संकल्प लिया गया है। रोटी, बेटी और माटी... हमें इन तीनों को बचाना है। ये झारखंड की लड़ाई सत्ता पाने की लड़ाई नहीं है। ये रोटी, बेटी और माटी बचाने की लड़ाई है।"
#Jharkhand #PMModi #Hazaribagh #PMModiHazaribaghVisit #JMM #Congress #RJD