Ram Rahim News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) बुधवार को एक बार फिर पैरोल पर जेल से बाहर आ गया है. भारी पुलिस सुरक्षा के बीच वह हरियाणा की जेल से यूपी के बरनावा आश्रम ले जाया गया. राम रहीम को बेल मिलने के बाद अब इस पर सियासत भी खूब हो रही है... यूबीटी गुट के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) का बयान भी इस पर सामने आया है.
#ramrahim #sanjayraut #haryanaelection #ramrahimnews #ramrahimbail