भारत समेत पूरी दुनिया में इस वक्त इजरायल पर हुए ईरानी हमले की चर्चा है. ईरान ने मंगलवार की रात इजरायल पर 200 के करीब बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया। इसके बाद पूरे ईरान में जश्न का माहौल देखने को मिला। इसी बीच सवाल ये है कि इजरायल और ईरान की जंग का भारत पर क्या असर होगा. वीडियो में जानें विस्तार से.
#IranAttackonIsrael #iranisraelwar #israeliranwar #netanyahu #hezbollah #india #AFP