Chhatarpur के Maa Katyayani Shakti Peeth मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

IANS INDIA 2024-10-03

Views 20

दिल्ली : नवरात्रि के पहले दिन छतरपुर स्थित मां कात्यायनी शक्ति पीठ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण को मां के जयकारों से गूंजा दिया। मंदिर की सुरक्षा के लिए 200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जबकि 6000 से अधिक सेवादार सेवा में लगे हुए हैं। देश-विदेश के फूलों से मंदिर को सजाया गया है और माता का श्रृंगार हीरे और सोने के जेवरों से किया गया है। मंदिर में दर्शन करने आए भक्तों ने कहा, "यह त्यौहार का पहला दिन था, और मंदिर में आने का अनुभव बहुत अच्छा था, दर्शन अच्छे से हुए, और मंदिर बहुत सुंदर और साफ-सुथरा है। हम हर साल यहां आते हैं, खासकर पहली नवरात्रि के लिए, और यहां आकर बहुत अच्छा लगता है क्योंकि इससे मन को बहुत शांति मिलती है।"


#Delhi #Chhatarpur #ShardiyaNavratri #Navratri #matarani #durgapuja #MaaKatyayaniShaktiPeeth

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS