Navratri 2024: आज से शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) शुरू हो चुकी है. शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा (Maa Durga) के नौ रूपों की पूजा की जाती हैं, जिनमें शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, और सिद्धिदात्री (Shailputri, Brahmacharini, Chandraghanta, Kushmanda, Skandamata, Katyayani, Kalaratri, Mahagauri, and Siddhidatri.) माता का नाम शामिल है. माना जा रहा है कि इस बार मां दुर्गा पालकी पर सवार होकर आ रही हैं. तो चलिए जानते हैं कि माता का पालकी पर सवार होकर आना देश-दुनिया के लिए शुभ है या अशुभ. साथ ही जानते हैं इसकी पूजा विधि.
#ShardiyaNavratri2024 #Navratri2024 #ShardiyaNavratriDate2024 #MaaShailputri #ShardiyaNavratriTimings #ShardiyaNavratriRituals #ShardiyaNavratriKabHai #NavratriKabHai #ShardiyaNavratriAuspiciousTimings #ShardiyaNavratriTithi #ShardiyaNavratriMuhurat #ShardiyaNavratri #navratribhog #MaaDurgakipujavidhi