ग्वालियर । टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के लिए भारत - बांग्लादेश की टीम ग्वालियर में है।गुरुवार दोपहर 2 बजे बांग्लादेश के कैप्टन नजमुल हुसैन शांतो और उनकी टीम ने ग्राउंड पर प्रैक्टिस की…बांग्लादेशी टीम ने वार्मअप रनिंग के बाद 1 घंटे तक नेट प्रैक्टिस की।बैटिंग, बॉलिंग और कैचिंग प्रैक्टिस में खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया।मेहदी हसन मिराज की 14 महीने बाद बांग्लादेश की टी-20 टीम में वापसी हुई है।26 साल के मिराज 2024 के टी-20 विश्व कप से चूक गए थे।उन्होंने आखिरी बार जुलाई 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में खेला था।मिराज के टीम से जुड़ने के चलते टीम का स्पिन-अटैक मजबूत हुआ है।ग्राउंड पर मेहदी हसन के साथ रकीबुल …
~HT.95~