दिल्ली: बिहार में बीजेपी विधायक द्वारा दुर्गा पूजा उत्सव में तलवार वितरित किए जाने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर सनातन का कोई भी व्यक्ति दुर्गा पूजा में मां की पूजा अस्त्रों के साथ कर रहा हो, तलवार के साथ जो आरजेडी के लोग आरोप लगा रहे हैं मैं उनसे पूछना चाहता हूं जिस दिन आप टोकरी लेकर फुलवारी शरीफ में जाते हो उस दिन क्या होता है। अगर मुसलमान के धर्म में जाओ तो बहुत अच्छा, हमारे देवी देवताओं के हाथ में शस्त्र और शास्त्र दोनों होते हैं। हर हिंदू को चाहिए कि अस्त्र की पूजा करें और अपने घर में भी अस्त्र रखें चाहे तलवार हो या फिर त्रिशूल हो। इसके अलावा पीएम इंटर्नशिप स्कीम और 5600 करोड़ के ड्रग्स से जुड़े मामले में कांग्रेस नेता का नाम सामने आने के मामले पर भी गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी।
#girirajsingh #bjpmla #durgapooja #hinduism #pminternshipscheme