Sonam Wangchuk: क्लाइमेट एक्टिविस्ट (Climate Activist) सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने रिहा कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट (Delhi High Court) को बताया कि वांगचुक पर कोई प्रतिबंध नहीं है. हालांकि वांगचुक को पहले हिरासत में लिया गया था लेकिन अब उन्हें रिहा कर दिया गया है. इसके साथ ही विरोध प्रदर्शनों पर रोक लगाने वाला दिल्ली पुलिस का आदेश भी वापस ले लिया गया है. वहीं अब सोनम वांगचुक के साथ राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) उतर चुके हैं. वांगचुक के समर्थन में उन्होंने क्या कहा सुनिए.
#sonamwangchuk #rakeshtikait #sonamwangchukreleased #delhihighcourt #highcourtonsonamwangchuk #sonamwangchuknews #climateactivistsonamwangchuk #sonamwangchukdetained #sonamwangchukdelhipolice #sonamwangchukcaseindelhihighcourt #whysonamwangchukdetained