रांची, झारखंड : नेता प्रतिपक्ष के रूप में राहुल गांधी के 100 दिन पूरे हो चुके हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, "हमें लगता था वह किसी ओबीसी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाएंगे, लेकिन खुद ही बन गए। उन्होंने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान बोला था कि जिसका जितना हक, उतना मिलेगा। राहुल गांधी ने तो हक से ज्यादा ले लिया। अपने परिवार के तीन-तीन सदस्यों को कांग्रेस में बड़ी-बड़ी पोस्ट दे रखी है। नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी का कार्यकाल एक धोखा है। यह पद किसी ओबीसी को मिलना चाहिए था।"
#HimantaBiswaSarma #RahulGandhi #LoP #Leaderof Opposition #BJP #Congress #LokSabha