Kolkata के Durga Pooja पंडाल में लगाई गई Tram

IANS INDIA 2024-10-04

Views 4

कोलकाता: नवरात्रि का पर्व शुरू होने के साथ ही देशभर में देवी दुर्गा की आराधना भी की जा रही है। पश्चिम बंगाल में इस दौरान खासतौर पर दुर्गा पूजा की धूम रहती है। इसी कड़ी में कोलकाता में दुर्गा पूजा उत्सव से पहले हेरिटेज ट्राम के मॉडल पर एक पंडाल बनाया गया है। ट्राम के अलावा इसमें पुराने जमाने के लेटरबॉक्स ग्रामोफोन जैसी चीजें भी लगाई गई हैं। पंडाल में मौजूद संरक्षक संजीब दास ने बताया कि ये 98 साल पुराना दुर्गा पूजा पंडाल है। हमारे पंडाल का मुख्य आकर्षण ट्राम रहेगा। कोलकाता का पुराना ट्राम उसको इसी कारण लाया गया है कि शांति का एक वाहन ट्राम होता है। उसके साथ पुराना सामान ग्रामोफोन है, बहुत सारे लेटर बॉक्स हैं। बाहर जो ट्राम लगा है वो 16 फीट ऊपर लटकाया गया है।


#navratri2024 #durgapooja #westbengal #kolkata #heritagetram #trammodel #durgapoojapandal

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS