Delhi के Qutub Minar घूमने आए Tourists ने की Swachh Bharat Mission की सराहना

IANS INDIA 2024-10-04

Views 16

स्वच्छ भारत मिशन को 10 साल पूरे हो चुके हैं। 2014 में पीएम मोदी ने इस अभियान की शुरुआत की थी, जिसने पूरे देश में अपनी छाप छोड़ी है। दिल्ली में इस मुहिम का क्या असर हुआ है, यहां आने वाले पर्यटक बताते हैं। कुतुब मीनार घूमने आए पर्यटकों ने स्वच्छ भारत अभियान की तारीफ की है और कहा कि इस मुहिम ने लोगों में सफाई को लेकर जागरूकता बढ़ाई है। पर्यटकों ने पीएम मोदी की भी सराहना की है। बिहार के भागलपुर से आए मुन्ना कहते हैं कि 10 साल के समय में जहां भी हम घूमने गए, सफाई के हालात पहले से बेहतर दिखे। साफ सफाई के लिए लोग भी जागरूक हुए हैं। वहीं, नाजिया सुल्तान कहती हैं कि स्वच्छ भारत अभियान हम सबकी शान है। अपने आस-पास सफाई रखना हम सबका फर्ज है।

#SwachhBharatMission #SwachhBharatAbhiyan #Delhi #QutubMinar #Tourists

Share This Video


Download

  
Report form