Israel Attack on Gaza: इजरायल और हमास (Hamas) की जंग को एक साल हो गया है और यह जंग अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। आज भी जब हमलों की खबर आती है तो दिल सिहर उठता है। आज सुबह इजरायल ने गाजा की मस्जिद (Israel attack on gaza mosque) पर हम ला किया जिसमें 18 लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है यह हमला ऐसे समय पर हुआ जब इस जंग को एक साल पूरे हो रहे हैं।
#Israel #IsraelHezbollahwar #Gaza #israelattackongazamosque #israelgazawar #hamas