रोहतक, हरियाणा: हरियाणा में मतदान हो चुका है। चुनाव नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खुशी जताई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने हरियाणा के मतदाताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, "एग्जिट पोल तो कल आए हैं। मैं तो कबसे कह रहा हूं कि हम भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं। लोगों ने 2005 से 2014 तक रही कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां देखीं। 2014 से 2024 तक बीजेपी-जेजेपी की मौजूदा सरकार की विफलताएं देखीं। जो प्रदेश 2014 में प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून व्यवस्था, नौकरियां देने और खेल में नंबर-1 हुआ करता था, आज वो बेरोजगारी, महंगाई में नंबर 1 हो गया। कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। बदमाश बेखौफ हैं...।"
#Haryana #HaryanaElection2024 #HaryanaAssemblyElection #BhupinderSinghHooda #Congress #BJP