Bangladesh की नई सरकार के साथ भारत के संबंधों पर बोले विदेश मंत्री S Jaishankar

IANS INDIA 2024-10-06

Views 38

दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश में नई गठित सरकार से भारत के रिश्तों को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मैं जब न्यूयॉर्क में था तो मैं उनके विदेश मामलों के सलाहकार से मिला था और हमारे बीच एक चर्चा हुई जिसका सारांश ये था कि उन्होंने भारत के साथ सहयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया जबकि हमारी तरफ से कहा गया कि दोनों देशों के रिश्ते इतने मजबूत हैं कि देश में होने वाले राजनीतिक उठापटक से उस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हम इस द्विपक्षीय रिश्ते में आगे कैसे बढ़ते हैं ये ज्यादा महत्वपूर्ण है। आप अगर हमारे पड़ोस के देशों की स्थिति देखें तो एक अपवाद को छोड़कर बीते एक दशक में वो ज्यादा स्थानीयता की ओर बढ़े हैं।

#sjaishankar #externalaffairsminister #bangladesh #indiabangladeshrelations #indianeighbourhoodcountries

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS