Bihar Police Operation Muskan News: 'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत बिहार पुलिस राज्यभर में चोरी या गुम हुए मोबाइल को लगातार बरामद कर लोगों की मुस्कान लौटा रही है। इसी कड़ी में भोजपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र में भी मोबाईल खोने/चोरी होने/गिरने की घटनाओं से संबंधित दर्ज सनहा के बाद दर्जनों लोगों को उनका मोबाइल वापस किया गया।
~HT.95~