एक प्यारी मधुमक्खी माया के जीवन में अचानक से बड़ा संकट आ गया। जंगल में कुछ अजीब घटनाएं होने लगीं, और माया का मेहनत से इकट्ठा किया हुआ शहद गायब हो गया। उसने अपने दोस्तों से मदद मांगी, लेकिन किसी के पास जवाब नहीं था। माया ने खुद इस रहस्य को सुलझाने का फैसला किया। लेकिन क्या वह अपने शहद को वापस पा सकेगी? कौन है इस चोरी के पीछे? इस रोमांचक कहानी में जानिए माया की साहसिक खोज और चौंकाने वाले खुलासे!