टीवी की फेमस एक्ट्रेस आशा नेगी ने सीरियल पवित्र रिश्ता से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। हाल ही में आशा ने कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि जब वह इंडस्ट्री में नई थीं, तब एक व्यक्ति ने उनका ब्रेन वॉश करने की कोशिश की थी। कहा था यहां से सब चलता है, हर किसी को इसी तरह सक्सेस मिली है।
आशा नेगी ने शेयर किया कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस
हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत के दौरान आशा नेगी ने कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस का किस्सा शेयर किया। आशा ने कहा, 'उस समय कॉर्डिनेटर होते थे। कोई कॉर्डिनेटर था।