हरियाणा चुनाव के लिए 8 अक्टूबर का दिन मतगणना का दिन है. हरियाणा (Haryana Election Results 2024) में इस बार कई बड़े चेहरे चुनावी मैदान में हैं. जहां शुरूआती रुझान में कांग्रेस को बढ़त मिलती नज़र आ रही थी वहीं, ताजा जानकारी के मुताबिक बीजेपी अब हरियाणा में मजबूत बढ़त के साथ आगे है. ताजा जानकारी के मुताबिक जिस नूंह में हुई थी हिंदू-मुस्लिम हिंसा वहां तीसरे स्थान पर है बीजेपी. वहीं, कांग्रेस नूंह में नंबर वन पार्टी बन गई है.
#Nuh #HaryanaElectionResults2024 #haryanaelectionresults2024 #haryanaelectionresults #harayanaelection2024 #Pawankhera #Congress #BJP #HaryanaElectionResult #JammuKashmirElection #AssemblyElectionResult2024 #Congress #PDP #BJP #Congress