बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पसमांदा मुसलमानों के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस का फॉर्मूला है हिंदुओं को बांटो, मुस्लिमों को वोट जिहाद और भड़काकर-बहकाकर एक करो और ध्रुवीकरण करो। कांग्रेस कभी हिंदू समाज को जाति पर तो कभी भाषा के नाम पर बांटती है। सामाजिक न्याय का चोला पहनने वाली कांग्रेस मुस्लिम समाज में भेदभाव पर अपना मुंह नहीं खोलती है। 85 फीसदी पसमांदा समाज के बारे में आज तक कांग्रेस ने अपना मुंह नहीं खोला। 5-6 फीसद उच्च जाति के मुसलमानों के साथ मिलकर कांग्रेस ने 85-90 फीसद मुसलमानों का अधिकार मारने का कुकर्म कांग्रेस पार्टी ने किया है...।"
#ShehzadPoonawala #PasmandaMuslims #Muslims #Congress #BJP #Casteism