नगरपरिषद की ओर से बुधवार को बाड़मेर मार्ग पर करीब 16 बीघा जमीन पर अवैध कब्जों को धराशाई करने की अपूर्व कार्रवाई को अंजाम दिया। सुबह करीब 8 बजे से परिषद के अतिक्रमण हटाओ दस्ते के बुलडोजरों ने इस कार्रवाई के तहत 50 से 70 करोड़ रुपए मूल्य की जमीन को अतिक्रमणमुक्त करवा दिया। शाम होते होते वहां मैदान बन गया और जिसकी फेंसिंग करवाने के साथ नगरपरिषद ने अपनी सम्पत्ति का बोर्ड लगा लगा दिया। इस जमीन पर वक्फ बोर्ड अपना मालिकाना हक जताता रहा है। करीब 15 दिन पहले नगरपरिषद ने इस जमीन के एक हिस्से पर आर्यन फे्रम और ढांचे पर विशाल वेयर हाऊस को नोटिस जारी किया था। जिसका उस समय वक्फ बोर्ड ने विरोध भी किया, लेकिन नगरपरिषद ने इस जमीन की पैमाइश करने के बाद स्पष्ट किया कि वह कब्जा वक्फ बोर्ड की जमीन पर न होकर उसकी भूमि पर था। पिछले दिनों की कशमकश के बाद बुधवार सुबह आखिरकार वह कब्जा हटाने के साथ आसपास की अपनी सारी जमीन को नगरपरिषद ने सुरक्षित कर लिया।