दिल्ली: आम आदमी पार्टी के द्वारा आरोप लगाया है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री से जबरदस्ती आवास खाली कराया गया है इस पर दिल्ली बीजेपी सचिव हरीश खुराना ने कहा, "चाहे मुख्यमंत्री आतिशी हों, केजरीवाल हो या आम आदमी पार्टी के कोई भी नेता हों, वो सभी झूठ की दुकान चला रहे हैं। वो यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि उनके खिलाफ डेटा पॉलिटिक्स हो रही है। जबकि सच्चाई यह है कि आपको प्रक्रियाओं और एसओपी का पालन करना चाहिए। आपको यह समझने की ज़रूरत है कि दिल्ली में कोई स्थायी मुख्यमंत्री निवास नहीं है।"
#AAP'sAllegation #HarishKhurana #ChiefMinister #CMResidence #Delhi #BJP #CMAtishi #AtishiHouse