Navratri 2024: मां दुर्गा (Maa Durga) की अराधना का शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri) या नवरात्रि का महापर्व है. नवरात्रि के पहले दिन शुभ मुहूर्त में कलश की स्थापना (Kalash Sthapna) होती है. इसी दिन अखंड ज्योति (Akhand Jyoti) भी जलाई जाती है. फिर 9 दिनों तक माता के भक्त व्रत रखते हैं. इन नौ दिनों में हर दिन माता रानी अलग अलग रूप में अपने भक्तों को दर्शन देती हैं. लेकिन अष्टमी और नवमी की पूजा का खास महत्व है. लेकिन इस बार इन दोनों तिथियो को लेकर बड़ा कन्फ्यूजन पैदा हो गया है. साथ ही सवाल भी किए जा रहे हैं कि कन्यापूजन का समय क्या है.
#navratri2024 #shardiyanavratri2024 #KanyaPujna #NavratriAshtami #AshtamiandNavami #NavratriNavami #navratri2024october #navratri2024datetime #navratri2024meinkabhai #navratri2024kaAshtamiDate #2024navratri #navratri2024Navamidate #navratrikabkihai #navratrikanyapujankabhai #navratri2024kabhai
~PR.87~HT.95~ED.276~