तमिलनाडु के त्रिची (Trichy)एयरपोर्ट पर एयर इंडिया (Air India)के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान शारजहा जा रहा था...दरअसल एयर इंडिया के विमान के हाइड्रोलिक में खराबी आ गई। इसके बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग घोषित कर दी। करीब तीन घंटे तक हवा में चक्कर काटने के बाद पायलट ने सेफ लैंडिंग कराई। विमान की सेफ लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली और एयर इंडिया के विमान में सभी 141 यात्री सुरक्षित बाहर निकले। वहीं इस पूरे मामले पर एक्सपर्ट की क्या राय है सुनिए....
#airindia #AirIndiaFlightEmergencyLanding #Trichyairport
~HT.97~GR.344~