गाजियाबाद: गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर दशहरे के मद्देनजर GRP और RPF ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। सुरक्षा को लेकर स्टेशन और ट्रेनों में पुलिसकर्मियों की सतर्कता बढ़ा दी गई है। डॉग स्क्वाड और मेटल डिटेक्टर की मदद से यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और यात्रियों को संदिग्ध वस्तु मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की गई है। स्टेशन पर विशेष दिशा निर्देश भी दिए गए हैं ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
#Ghaziabad #RailwayChecking #Dussehra2024 #SecurityAlert #GRP #RPF #FestivalSecurity