देश में आज विजयादशमी की धूम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले के माधव दास पार्क में पर चल रही रामलीला में शामिल हुए। पीएम मोदी ने सबसे पहले राम-लक्ष्मण को तिलक लगाया। इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राम-लक्ष्मण को तिलक लगाया। पीएम मोदी ने जैसे ही धनुष से तीर छोड़ा, रावण का पुतला जलने लगा। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को धनुष-बाण तो पीएम मोदी को हनुमान गदा भेंट की गई।
#Dussehra #Dussehra2024 #Vijayadashami #Vijayadashami2024 #PMModi #DroupadiMurmu #Delhi