sawaimadhopur...त्योहार के दौरान उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगी पुलिस

Patrika 2024-10-13

Views 5

सवाईमाधोपुर. त्यौहारी सीजन के चलते सवाई माधोपुर में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है । इसी कड़ी में शनिवार को अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा ने कोतवाली थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। बैठक में एएसपी ने शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने व सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान किसी भी तरह का उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने की जरूरत पड़ी तो उठाएगी। पर शहर कि कानून व्यवस्था खराब नहीं करने देगी। इस पर सीएलजी सदस्यों ने शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने का भरोसा दिया। बैठक में सीएलजी सदस्यों ने शहर में कुछ जगहों पर यातायात व्यवस्था में सुधार करने व शहर के इलाकों में चल रही अवैध मादक पदार्थो की बिक्री व सेवन पर रोक लगाने की मांग की। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस जल्द ही अवैध मादक पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाकर मादक पदार्थ बेचने वाले आरोपियों को हवालात में डालेगी। वहीं यातायात व्यवस्था को भी बहाल किया जाएगी। पुलिस किसी भी तरह का अपराध करने वाले को नहीं बख्सेगी और सख्त कार्रवाई करेगी। इस दौरान शहर की कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को लेकर सीएलजी सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। बैठक के दौरान कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह भी मौजूद रहे ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS