VIDEO: घटनास्थल पर व्यापक बचाव व राहत अभियान, 500 से अधिक कर्मी जुटे

Patrika 2024-10-13

Views 28

चेन्नई/तिरुवल्लूर. बागमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच हुई भीषण टक्कर के बाद घटनास्थल पर व्यापक बचाव और राहत अभियान जारी है। दक्षिण रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एम. सेंतमिल सेल्वन ने कहा पटरियों, सिग्नल और अन्य परिचालन पहलुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बचाव अभियान पूरी तत्परता के साथ चल रहा है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), तमिलनाडु अग्निशमन और बचाव विभाग, राज्य पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) सहित विभिन्न एजेंसियों के 500 से अधिक कर्मी बचाव अभियान में शामिल हैं। दक्षिण रेलवे ने ट्रैक पर ट्रेनों का संचानल बहाल करने के लिए पांच भारी अर्थ मूवर्स, तीन जेसीबी और 140 टन की क्रेन तैनात की हैं। अतिरिक्त मंडल चिकित्सा अधिकारियों के नेतृत्व में चिकित्सा राहत दल आपातकालीन देखभाल कर रहे हैं। सेल्वन ने बताया रेलवे ट्रैक को सुचारू करने के प्रयास जारी हैं। हम यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने और सेवाओं की शीघ्र बहाली सुनिश्चित करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं। रेलवे अधिकारियों को उम्मीद है कि आज रात अप-लाइन और अप-लूप लाइन को बहाल कर दिया जाएगा, जबकि अन्य दो लाइनें रविवार सुबह तक चालू होने की उम्मीद है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS