Madhvi Latha on Hyderabad Durga Idol Damage: तेलंगाना में हैदराबाद के मुथ्यलम्मा मंदिर (Muthyalamma Temple) में सोमवार सुबह देवी मां की मूर्ति तोड़ दी गई। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के गढ़ में हुई इस घटना पर अब बीजेपी नेता माधवी लता (BJP Madhvi Latha) की प्रतिक्रिया सामने आ गई है. उन्होंने इसे लेकर कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सीएम रेवंत रेड्डी (CM Revanth Reddy) पर निशाना साधा है.
#madhavilatha #telangana #revanthreddy #muthyalamma