दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ की ओर से आयोजित की जाने वाली विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा का उद्घाटन किया। विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा यानि डब्ल्यूटीएसए सम्मेलन हर चार साल के अंतराल पर आयोजित किया जाता है। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि डिजिटल टेक्नोलॉजी के ग्लोबल फ्रेमवर्क का विषय मैं आप सबके सामने रखना चाहता हूं। अब समय आ गया है कि ग्लोबल इंस्टीट्यूशन्स को ग्लोबल गवर्नेंस के लिए इसके महत्व को स्वीकारना होगा। तकनीक के लिए वैश्विक स्तर पर क्या करें, क्या न करें ये तय करना होगा। आज जितने भी डिजिटल टूल्स और एप्लीकेशन हैं वो बंधनों से परे हैं, किसी भी देश की बाउंड्री से परे हैं। इसलिए कोई भी देश अकेले साइबर खतरों से अपने नागरिकों की रक्षा नहीं कर सकता, इसके लिए हमें मिलकर काम करना होगा। ग्लोबल संस्थाओं को आगे बढ़कर जिम्मेदारी उठानी होगी।
#PMNarendraModi #delhi #bharatmandapam #itu #wtsa #indiaMobileCongress