दिल्ली: केरल के कन्नूर में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नवीन बाबू पर सीपीआईएम नेता द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने के बाद उनका शव घर के अंदर पाए जाने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता अनूप एंटनी ने कहा कि कन्नूर में एडीएम को खुदकुशी करनी पड़ी ये बहुत दुखद घटना है क्योंकि उनका रिटायरमेंट का लास्ट दिन था, उनका फेयरवेल चल रहा था। उसमें अचानक आए हुए सीपीएम की नेता पीपी दिव्या जो जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं कन्नूर की वहां उन्होंने सार्वजनिक रूप से उनका अपमान किया, गलत आरोप लगाए ये सब करने के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली। इससे पता चलता है कि सीपीएम के नेता किस स्तर का अहंकार दिखाते हैं। जिन्होंने सुसाइड किया वो बहुत ईमानदार अधिकारी थे। एक तरफ पी विजयन की सरकार वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव पारित कराने में व्यस्त है जबकि कोच्चि में 200 ईसाई परिवारों की जमीन हड़पने की साजिश वक्फ बोर्ड रच रहा है।
#kerala #kannur #kannuradm #cpim #bjp #anupantony