Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर चुनाव (Jammu Kashmir) में तगड़ी जीत के बाद अब सरकार का शपथग्रहण भी हो गया है. जम्मू कश्मीर से इंडिया गठबंधन (India Alliance) की जीत के साथ उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने केंद्र शासित प्रदेश के पहले सीएम (Omar Abdullah Oath Ceremony ) के तौर पर शपथ ली है. उमर अब्दुल्ला के साथ जावेद राणा (Javed Rana), सतीश शर्मा(Satish Sharma), सकीना इतू (Sakina Masood), जावेद अहमद डार (Javed Dar) ने Surinder Choudhary शपथ ली है. लेकिन, कांग्रेस सरकार में शामिल नहीं हुई है. उसने सरकार को बाहर से समर्थन देने का ऐलान किया है.
#OmarAbdullah #JammuKashmir #JammuKashmirOathCeremony #OmarAbdullahOathCeremony #Congress #JammuKashmirNews #OmarAbdullahNewsCMofJammuKashmir #FarooqAbdullah #JammuKashmirNewCabinet #OmarAbdullahCabinet #NationalConference
~HT.178~GR.125~PR.270~ED.107~