‘पहाड़ के पास झोपड़ी, अंदर नक्सली’, लम्बे अरसे फरार स्थायी वारंटी फिल्मी अंदाज़ में गिरफ्तार

Views 130

Aurangabad News: औरंगबाद पुलिस के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है। 15 अक्टूबर बुधवार को पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के द्वारा अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान की तिथि निर्धारित की गई। इसके साथ ही सभी थाना अध्यक्षों को फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश जारी किया गया।

वन इंडिया हिंदी से बात करते हुए अमित कुमार (SDPO) ने बताया कि कासमा थाना अन्तर्गत कांड संख्या-22/90 में फरार चल रहे नक्सली तपेश्वर भुईयां उर्फ कपिल भुईयां उम्र 50 वर्ष (पिता स्व० रामदेव भुईया उर्फ सत्यदेव भुईया) निवासी दुग्गुल टोला जगरूप बीगहा (थाना-कासमा जिला-औरंगाबाद) के जागरू विघा गांव आने की सूचना थाना अध्यक्ष इमरान आलम को हुई।


~HT.95~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS