Tarari By Election 2024: जन सुराज ने तरारी विधानसभा सीट से उप-चुनाव के लिए घोषित किया उम्मीदवार

Views 281

Tarari By Election 2024: जन सुराज ने आगामी 13 नवंबर को होने वाले बिहार की चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए पार्टी की तैयारी तेज़ कर दी है। इसके साथ ही तरारी विधानसभा सीट के उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। इस सीट से जन सुराज की तरफ़ से पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) श्री कृष्ण सिंह चुनावी दांव खेल रहे हैं।

एसके सिंह के नाम की घोषणा के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि तरारी की पहचान अभी तक तक बालू माफिया, भू माफिया और जातीय हिंसा के रूप में रही है। उसी तरारी के गांव से निकले बिहार के लाल श्री कृष्ण सिंह हैं। इनका चयन जन सुराज की पहचान और बिहार की नई दिशा तय करने के अभियान का हिस्सा है।


~HT.95~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS