18 अक्टूबर से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हिंदू स्वाभिमान यात्रा शुरू कर रहे हैं। यात्रा में शामिल होने गिरिराज सिंह के साथ आध्यात्मिक गुरु स्वामी दीपांकर भी पटना पहुंच गए हैं। स्वामी दीपांकर ने खाने-पीने के चीजों में थूक मिलाने की घटनाओं पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि यह षड्यंत्र का हिस्सा है। मैं उम्मीद करता हूं कि एक ऐसा कानून बने, जिससे कि भविष्य में कोई ऐसा कृत्य न करे। हम लोगों का खाना सिर्फ खाना नहीं होता, वह प्रसाद होता है। अगर आज भी स्थिति नहीं संभली तो भविष्य में कैसे संभलेगी...।"
#GirirajSingh #Patna #HinduSwabhimanYatra #BJP #SwamiDipankar #Bihar