हिंदू स्वाभिमान यात्रा के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पटना पहुंचे। गिरिराज सिंह ने इस यात्रा से भाजपा के किनारा करने पर कहा कि यह यात्रा हिंदू स्वाभिमान की यात्रा है। इसमें कोई राजनीतिक दल नहीं है। यह शुद्ध रूप से धर्म-धन-धरती को बचाने का अभियान है और अगर अभी हम नहीं बचा पाए तो कभी नहीं बचा पाएंगे। लोगों को गिरिराज सिंह से दिक्कत है या फिर सनातन से? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह तो वही बताएंगे। मुझे किसी से दिक्कत नहीं है। हम अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए यात्रा निकाल रहे हैं।
#GirirajSingh #Patna #HinduSwabhimanYatra #BJP #SwamiDipankar #Bihar