CG News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सूरजपुर की घटना में एनएसयूआई (NSUI) के जिला अध्यक्ष और अन्य की गिरफ्तारी पर 16 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में कहा कि जो भी अपराधी (Criminal) होगा, उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी। उसे पकड़ लिया गया है। सीतापुर की घटना का मुख्य अभियुक्त भी पकड़ा गया है। अपराधी कब तक छिपते रहेंगे? उन्हें एक दिन पकड़ा जाना ही है। छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) बहुत मुस्तैदी से काम कर रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री साय के साथ डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप और खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल भी थे।