Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi के Bahraich न जाने पर Giriraj Singh ने साधा निशाना

IANS INDIA 2024-10-18

Views 15

भागलपुर: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हिंदू स्वाभिमान यात्रा लेकर निकले हैं। यात्रा के आगाज के बाद गिरिराज सिंह ने कहा कि ये यात्रा हिंदुओं के लिए है। हिंदू भाई चाहें पार्टी में रहें या पार्टी के बाहर सब आज मुझे ये लग रहा है कि मैं उनके मन की बात कर रहा हूं इसलिए वो लोग हमारे साथ जुड़ रहे हैं। चाहें हम हों या दीपांकर स्वामी हों। इसके अलावा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बहराइच न जाने पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रियंका जी हों या राहुल जी हों ये लोग हिंदुओं की लाश पर ही राजनीति करते हैं। वहां मरने वाला कौन है वो हिंदू है, रामगोपाल है। वो कहां जाएंगे वो तो मुसलमानों को एकत्रित करते हैं। बाबासाहेब ने यही इनके दादाजी-नानाजी को कहा था पंडित नेहरू को कि टोटल पॉपुलेशन ट्रांसफर कीजिए तभी भारत में अमन चैन रहेगा। बाबासाहेब की बात अगर पंडित नेहरू ने मान ली होती तो आज बहराइच नहीं होता।

#girirajsingh #unionminister #hinduswabhimanyatra #bahraichcase #rahulgandhi #priyankagandhi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS