Kashi Vishwanath Dham में Sulabh Darshan का शुल्क घटा, 300 की जगह अब लगेंगे सिर्फ 250 रुपये

IANS INDIA 2024-10-18

Views 19

काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी है। मंदिर प्रशासन ने सुलभ दर्शन का शुल्क घटा दिया है। अब श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन के लिए 300 की जगह 250 रुपये शुल्क देना होगा। मंदिर प्रशासन ने महाप्रसाद की नई व्यवस्था के बाद अब नई रेट लिस्ट भी जारी कर दी है। अब 120 में 200 ग्राम महाप्रसाद मिलेगा। तिरुपति मंदिर लड्डू प्रसादम विवाद के बाद काशी विश्वनाथ प्रशासन ने प्रसाद की व्यवस्था में हाल ही में बदलाव किया था। अब अमूल के सहयोग से मंदिर प्रशासन खुद बाबा विश्वनाथ का महाप्रसाद तैयार करवा रहा है। इस महाप्रसाद को बाबा को चढ़ाए गए बिल्व पत्र के चूर्ण से बनाया जा रहा है।

#Varanasi #UP #KashiVishwanath #KashiVishwanathDham #KashiVishwanathTemple #SulabhDarshan #VIPDarshan

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS