Flight Bomb Threat। विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा। शुक्रवार को दिल्ली से लंदन (Delhi to London) जाने वाली विस्तारा की एक फ्लाइट (UK17) में बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद उसे फ्रैंकफर्ट डायवर्ट किया गया है। इसके बाद फ्रैंकफर्ट में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
#airindia #bombthreat #emergencylanding #delhiairport #passengersafety #airlineupdates #securityalert #bombscare #airlinenews