फतेहाबाद, हरियाणा : 'लॉरेंस बिश्नोई गैंग' नाम पर फतेहाबाद के बिश्नोई समाज ने ऐतराज जताया है। बिश्नोई समाज का कहना है कि सभी बिश्नोई गैंगस्टर नहीं हो सकते। लॉरेंस गैंग हो सकता है... बिश्नोई गैंग कह कर समाज को अपमानित न किया जाए, नहीं तो कोर्ट का सहारा लिया जाएगा। फतेहाबाद की बिश्नोई धर्मशाला में समाज की बैठक हुई, जिसमें हरियाणा और राजस्थान के बिश्नोई समाज के लोग एकत्रित हुए और फैसला लिया कि अगर इसी तरह किसी गैंग के साथ उनके समाज का नाम आता है तो उस व्यक्ति या संस्थान को बख्शा नहीं जाएगा।
#LawrenceBishnoi #LawrenceBishnoiGang #BishnoiCommunity #Fatehabad #Haryana