बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी को घेरा है। उन्होंने कहा, "...आरजेडी के लोग शराब माफिया से जुड़े हुए हैं। मैं खुली चुनौती देता हूं कि जहरीली शराब के कारोबार और शराबबंदी, बालू माफिया के धंधे में शामिल अधिकतर लोग आरजेडी से जुड़े हैं। तेजस्वी यादव हिम्मत है तो आरजेडी से जुड़े बालू माफिया, शराब माफिया को पार्टी से निकालने की हिम्मत है?..."
#Bihar #PoisonousLiquor #VijayKumarSinha #RJD #LiquorMafia