Delhi Bomb Blast:रोहिणी के प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर यह धमाका कैसे हुआ, किस चीज से हुआ और किसने किया...देश की सभी जांच एजेंसियां इसकी तफ्तीश में जुट गई हैं. इस ब्लास्ट की जांच एजेंसिया चार एंगल पर कर रही हैं.. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने Telegram को एक पत्र लिखकर 'Justice League (लीग) India' नामक चैनल से संबंधित जानकारी मांगी है. इस टेलीग्राम चैनल पर धमाके का सीसीटीवी फुटेज अपलोड किया गया, जिसमें इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली गई थी
#delhi #explosion #rohini #crpf #delhipolice
~PR.338~ED.108~GR.125~HT.96~