Jammu Kashmir Ganderbal: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के गांदरबल (Ganderbal) में रविवार रात आतंकियों ने गैर-स्थानीय लोगों पर हमला किया. इसमें एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की जान चली गई. वहीं, 5 मजदूरों के भी घायल होने की खबर है. जम्मू कश्मीर पर हुए इस अटैक के मास्टरमाइंड (Jammu Kashmir Attack Mastermind) का पता चल गया है. एक संगठन ने इसकी खुद जिम्मेदारी ली है. साथ ही ये भी बताया है कि उनका प्लान क्या था. वहीं अब ये सामने आ रहा है कि उस संगठन का नाम टीआरएफ (TRF) है जो कि लश्कर (Lashkar) का मुखौटा है. और इसके चीफ का नाम शेख सज्जाद गुल (Sheikh Sajjad Gul) है.
#JammuKashmir #JammuKashmirGanderbal #SheikhSajjadGul #Lashkar #TRFOrganisation #TRF #JammuKashmirNews #WhatisTRF #WhoisSheikhSajjadGul #GanderbalAttacknearGagangeer #7diedinJammuKashmirAttack #BreakingNews #TerrorattackinJammuKashmir #TerrorattackinGanderbal
~PR.87~ED.107~HT.334~